Monday 31 October 2016

सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए महाराष्ट्र और ओडिशा में बीच करार



नई दिल्ली 31 : एक भारत श्रेष्ठ भारतउपक्रम के अंतर्गत  महाराष्ट्र और ओडीशा  राज्य में  सांस्कृतिक आदान प्रदान करणे हेतु आज सामंजस्य करार किया गया.
राष्ट्रीय विज्ञान भवन में सरदार वल्लबभाई पटेल की 140वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष करार का हस्तांतरण किया गया. महाराष्ट्रा की ओर से मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय तथा ओडिशा राज्य के पर्यटन विभागा के प्रधान सचिव गगन कुमार धल ने करारपर हस्ताक्षर कियें.  इस कार्यक्रम में  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंग, केंद्रीय सांस्कृतिक आणि पर्यटन मंत्री महेश शर्मा, आदी उपस्थित थे.
एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता सुदृढ करने और लोगों को देश की विविधता तथा एक-दूसरे के राज्यों से व्यापक रुप से परिचित कराना है। महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच में हुयें किए गए करार के बाद दोनों राज्य एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाएंगे और सांस्कृतिक तथा छात्रों के आदान-प्रदान में बेहतरीन साझेदारी कायम करेंगे। करार के मुताबिक दोनों राज्य एक-दूसरे से व्यापक परिचित होने के लिए 27 बिंदूओं पर मिलकर काम करेंगे। जैसे महाराष्ट्र के स्कूलों में छात्रों को उडिया भाषा के कम से कम 100 वाक्य सिखाये जायेंगे, उन्हे गीत भी सिखाया जायेगा।

इसके अलावा स्कूलों-यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए दोनों राज्य शैक्षणिक ट्रिप का आयोजन करना, एक राज्य के कम से कम पांच पुरस्कार प्राप्त पुस्तकों कविता संग्रह, लोकगीतों का एक-दूसरे राज्य की भाषाओं में अनुवाद करना, एक दूसरे से जुड़े राज्यों के किसानों के बीच अपनी कृषि पद्धति, मौसम अनुमान संबंधी जानकारियों का आदान-प्रदान करना, पर्यटकों के लिए राज्य दर्शन कार्यक्रम को चालना देना, पाककला सिखने के अवसर प्रदान करने के साथ पाककला महोत्सव का आयोजन करना, लेखक-कवी के कार्यक्रमों का आयोजन करना, मनोरंजन क्षेत्र में उपशिर्ष के माध्यम से प्रचार-प्रसार करणा, ई-माध्यम का भरपूर प्रयोग करणा  आदि बिंदू शामिल है।