केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के हाथो होगा उद्घाटन
नई दिल्ली, 13 नवंबर : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में
इस बार की थीम और ‘स्टार्ट अप’ और ‘स्टैंड अप’ इंडिया है। इसी संकल्पना की तर्ज पर व्यापार मेले में महाराष्ट्र
की ओर से ‘स्टार्ट अप’ और ‘स्टैंड अप’ महाराष्ट्र साकार किया गया है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश
प्रभु के हाथो मंगलवार को महाराष्ट्र पवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर
राज्य के उद्योग राज्यमंत्री प्रवीण पोटे मौजूद रहेंगे।
प्रगती मैदान पर 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले 37वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में महाराष्ट्र पवेलियन
में राज्य के उद्योग क्षेत्र का विकास तथा प्रोत्साहन देने वाले विभिन्न योजनाओं
को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के लघु उद्योग विकास महामंडल की ओर से लगाए गए
महाराष्ट्र पवेलियन में खास तौर से राज्य में ‘स्टार्ट अप’ और 'स्टैंड अप’ योजना के माध्यम से
नए उद्योग शुरु करने वाले युवाओं के प्रकल्पों को दर्शाया गया है। इसमें ऐसे करीब 60 उद्योजकों के स्टॉल लगाए गए है। युवा उद्योजक अमोल यादव
द्वारा तैयार किया गया देशी बनावट का विमान, इनोवेटिव पार्किंग
सोल्यूशन, 15 मिनिट में वेब पोर्टल
तैयार करके देने वाला स्टार्ट अप, मुंबई आईआईटी की
छात्राओं द्वारा बेहद कम दाम में उपलब्ध होने वाले महिलाओं की सैनेटरी नैपकिन तथा
नैपकिन तैयार करनेवाली बेहद सस्ते दाम वाली मशीन आदि महत्वपूर्ण स्टार्ट एप्प यहां
रखे गए है।
अमोल यादव द्वार तैयार किए गए
विमान की प्रतिकृति को महाराष्ट्र पेवेलियन के मुख्यद्वार पर सजाया गया है।
मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौडने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन, मुंबई-नागपुर समृद्धि मार्ग आदि से राज्य को होने वाले लाभ को यहां
प्रद र्शित किया गया है। इसके अलावा राज्य के लघु उद्योजकों द्वारा तैयार विभिन्न
हस्तकलाओं की वस्तुएं, महिलाओं द्वारा
निर्मित वस्तुएं तथा महाराष्ट्र की पैठणी को रखा गया है। महाराष्ट्र पवेलिन के
उद्घाटन अवसर पर उद्योग
विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील पोरवाल, निवासी आयुक्त तथा सचिव आभा शुक्ला, महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक शिवाजी दौंड और उद्योग विभाग के विकास आयुक्त हर्षदिप कांबले आदि मौजूद रहेंगे।
23 नवबंर को मनाया जाएगा
महाराष्ट्र दिन
व्यापार उद्योग के साथ व्यापार
मेले में शामिल विविध देशों सहित राज्यों की ओर से अपनी सांस्कृतिक परंपरा को भी
दर्शाने वाला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके तहत महाराष्ट्र की ओर से 23 नवंबर को शाम 6 बजे यहां के हंस ध्वनी
रंगमंच में महाराष्ट्र दिन मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य की सांस्कृतिक परंपरा को
दर्शाने वाले विभिन्न कार्यक्र पेश किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment