Tuesday, 5 October 2021

महाराष्ट्र के सभी सरकारी पत्राचार पर "आजादी का अमृत महोत्सव" का लोगो



                मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सुझाव के बाद सरकार का फैसला  

नई दिल्ली, ५ : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी तरह के सरकारी  पत्राचार पर "आजादी का अमृत महोत्सव" के लोगो का उपयोग करने की सूचना की, जिसके तहत राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने इस सूचना का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है.

             ‘आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह में 75 कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इन कार्यक्रमों में राज्य के आम नागरिकों को  सहभागी बनाया जाएगा.  

       इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने तथा इसका प्रचार करने हेतू अधिकतम साधनों का उपयोग करने का महाराष्ट्र सरकार का उद्देश है. इसी कडी में मुख्यमंत्री श्री ठाकरे के निर्देशानुसार सरकारी पत्राचार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों  पर इस लोगो का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है.  

                सरकारी पत्राचार के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों के दर्शनी स्थलों पर इस का बॅनर लगाने के निर्देश मंत्रालय के सभी विभाग, प्रशासनिक विभाग तथा समान क्षेत्रीय कार्यालयों को दिए गए हैं.

 

 

हमारे ट्वीटर हँडल को फॉलो करे : http://twitter.com/MahaMicHindi

                                   ००००

 

 

 

No comments:

Post a Comment