मंत्रिमंडल की उपसमिती की समीक्षा बैठक में दिए
निर्देश
नवी दिल्ली, 19 : मुंबई के प्रतिष्ठित
इंदू मिल परिसर में बन रहे भारतरत्न डॉ.
बाबासाहेब आंबेडकर की 350 फीट उँची प्रतिमा का काम समय पर पुरा करने
के निर्देश, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे
ने दियें | राम सुतार आर्ट कंपनी
में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 25 फीट उँची प्रतिरूप प्रतिमा का मुआयना करने के
बाद, संबधित आधिकारों को निर्देश दिए.
भारतरत्न डॉ.
बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के नियुक्त मंत्रिमंडल
की उपसमिती की समीक्षा बैठक गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश ) के राम सुतार की आर्ट कंपनी
में हुई | इस उपसमिती के अध्यक्ष सामाजिक
न्याय एंव विशेष सहाय्य मंत्री धनंजय मुंडे एवं समिती की सदस्या स्कुली शिक्षा
मंत्री वर्षा गायकवाड ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 25 फीट प्रतिरूप प्रतिमा का जायजा लेकर इसमें कुछ सुझाँव
दिए | इन सुझाँवों को जल्द पुरा कर मुल 350 फीट प्रतिमा को मार्च 2024 से पहले
पूरा करने के निर्देश दोनों मंत्रियों ने दिए |
अंतरराष्ट्रीय दर्जे के इस भव्य स्मारक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 350
फीट उँची प्रतिमा बनाई जाएगी | जिसका काम प्रख्यात शिल्पकार पद्यभूषण श्री राम
सुतार कर रहे हैं | इस प्रतिमा की प्रतिरूप
25 फीट बनाई गयी है | इस प्रतिरूप
प्रतिमा के आधारपर मूल प्रतिमा बनेगी | आज हुई इस समीक्षा बैठक में दोनों मंत्रियों
के ओर से किए गये सुझावों को राम सुतार
तथा उनके पुत्र अनिल सुतार सहित अन्य
संबंधित अधिकारों को दिये | साथ ही श्री
मुंडे तथा श्रीमती गायकवाड ने उपस्थित
मुद्दोपर अधिकारियों ने उनका समाधान किया |
मुंबई का उमसभरा हवामान, समुद्री हवायें,
समुद्री तूफार, हवा की गति तथा दिशा जैसे अनेक विषयोंपर भी विस्तृत चर्चा हुयी.
इसी के साथ प्रतिमा की संरचनात्मक स्थिरता का भी विषय लिया गया.
इस बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के सचिव सुमंत
भांगे, विभाग के आयुक्त प्रशांत नारनवरे, सहसचिव दिनेश डिंगले, मुंबई
महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए)
के मुख्य अभियंता प्रकाश भांगरे,
सर जे.जे.स्कुल ऑफ आर्ट के अधिष्ठाता प्रा. विश्वनाथ साबळे, शापुरजी पालनजी कंपनी
के परियोजना प्रबंधक उमेश सालुंखे, शशी प्रभु अँड असोसिएट के परियोजना सलाहकार
अतुल कविटकर आदि उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment