नई दिल्ली दि. 8 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2022
में के तहत, अबतक किसानों को 1 हजार 868
करोड़ 64 लाख रुपये की मुआवजा राशि विभिन्न
बीमा कंपनियोंव्दारा से वितरित की जा चुकी है ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य के
कृषी मंत्री अब्दुल सत्तार ने दी । फसल बीमा कंपनियों को बकाया 364 करोड़ रुपये की
मुआवजा राशि तत्काल वितरित करने के भी निर्देश दिए है।
प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना की समीक्षा के संबंध में कृषि मंत्री श्री. अब्दुल सत्तार ने मंत्रालय
में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कृषि
विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, राहत एवं पुनर्वास विभाग के प्रधान सचिव असीम
कुमार गुप्ता, कृषि आयुक्त सुनील चव्हाण, संयुक्त सचिव सरिता बांदेकर-देशमुख, कृषि निदेशक
(विस्तार एवं प्रशिक्षण) विकास पाटिल, कृषि आयुक्तालय के
मुख्य सांख्यिकीविद विनय कुमार आवटे तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक के बाद जानकारी
देते हुए, श्री सत्तार ने बताया की, अब तक कुल 1 हजार 868 करोड़ 64 लाख की राशि 39
लाख 88 हजार 380 किसानों को वितरित की जा चुकी है। शेष मुआवजा राशि किसानों के खातो
में तत्काल जमा की जाएगी। साथ ही उन्होंने बीमा कंपनियों को यह निर्देश दिए कि फसल
बीमा का भुगतान करते समय कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे।
इस संबंध में, सभी पांच
बीमा कंपनियों अर्थात् भारतीय कृषि बीमा कंपनी, एचडीएफसी
इरगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, यूनाइटेड
इंडिया कंपनी और बजाज आलियांज के प्रतिनिधि मंत्रालय में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment