Friday 18 December 2015

राष्ट्रीय जनसंपर्क कार्यशाला के ‘लोगो’ का विमोचन










नई दिल्ली, दि. १८ : महाराष्ट्र सूचना  केंद्र की ओर से फरवरी 2016 मे आयोजित किये जानेवाली राष्ट्रीय  जनसंपर्क कार्यशाला के लोगो का विमोचन शुक्रवार को सूचना एंव जनसंपर्क महानिदेशालय के महानिदेशक चंद्रशेखर ओक के हाथो नागपुर मे किया गया.
            महाराष्ट्र सूचना केंद्र की ओर से सरकार मे जनसंपर्क  विषयपर राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला का आयोजन किया जाता है.  दि. 15 से 18 फरवरी 2016 के दौरान कार्यशाला का आयोजन  यहा के गांधी स्मृती एंव दर्शन समिती, राजघाट  मे किया जायेंगा.
 कार्यशाला के लोगो का आज महानिदेशक चंद्रशेखर ओक के हाथों विमोचन किया गया. इस अवसर पर निदेशक शिवाजी मानकर, नागपुर विभाग के निदेशक मोहन राठोड, महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उपनिदेशक दयानंद कांबले उपस्थित थे.
 इस कार्यशाला मे महाराष्ट्र सहीत देश के सभी राज्यों के सूचना तथा जनसंपर्क विभाग के लगभग 40 वरिष्ठ अधिकारी सहभागी होंगे.  इस कार्यशाला में जनसंपर्क अधिकारीयों को जनसंकर्प के नये  प्रवाह, प्रतिमा निर्मिती आदी विषयोंपर प्रशिक्षण दिया जायेंगा. पिछले वर्ष इस कार्यशाला में देशभर से 35 अधिकारी शामील हुये थे.

            फरवरी 2016 मे होने वाले इस कार्यशाला के उदघाटन समारोह मे महाराष्ट्र सूचना केंद्र की वेबसाईट, मोबाईल ॲप तथा विविध भारतीय भाषाओं मे महाराष्ट्र के प्रगती का आलेख दर्शानेवाली पुस्तीका का प्रकाशन किया जायेंगा.

No comments:

Post a Comment