Tuesday, 8 November 2016

भारत सहित आशिया खंड की गौरवशाली परंपरा कायम रखूंगा : डॉ. राजपूत











नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय विधी आयोग के सदस्य के पदपर आनेवाले समय में दुनियाभर में भारत सहित आशिया खंड की गौरवशाली पंरपरा कायम रखने का प्रयास करूंगा ऐसी प्रतिक्रीया डॉ. अनिरूध्द राजपूत ने आज व्यक्त कि. भारत की उज्वल छवी के कारण संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतराराष्ट्रीय विधी आयोग(ILC) पर बहुमतव्दारा डॉ. अनिरूद्ध राजपूत की नियुक्ती की हूई है.
महाराष्ट्र सूचना केंद्र में आज डॉ. अनिरूद्ध राजपूत के सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में संबोधित कर थे. इस कार्यक्रम महाराष्ट्र के शिरूर मतदार क्षेत्र के सांसद शिवाजीराव आढलराव-पाटील, डॉ. राजपूत की माँ वसुंधरा राजपूत, पिताजी डॉ. धंनजय राजपूत, सूचना केंद्र के उपनिदेशक दयानंद कांबले,  पीटीआय के सल्लागार तथा ज्येष्ठ पत्रकार विजय सातोकर, महाराष्ट्र टाइम्स के सहयोग संपादक, सुनिल चावके, अन्य पत्रकार तथा इलेक्ट्रानिक मिडीया के रिपोर्टर उपस्थित थे.
सांसद आढलराव-पाटील ने महाराष्ट्र की पंरपरा के तहत शॉल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर डॉ. राजपूत का सम्मान किया. श्री कांबले ने डॉ. राजपूत की माता श्रीमती वसुंधरा पिताजी श्री धंनजय, इनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
अंतरराष्ट्रीय स्तरपर भारत देश की छवी वर्तमान मे बहूत अच्छी है. जिसका असर मुझे मिले मतों पर भी पड़ा है. इसलिए मै, बहुमत तथा अधिकाधिक मतों से चुना गया है, ऐसा डॉ. राजपूत ने कहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विधी आयोगव्दारा चुनाव की निश्चित की गई लंबी प्रक्रिया के बारे बताया. जिसमें इस बार  193 देशों में से 191 देशों ने चुनाव में हिस्सा लिए उसमें 160 देशों के मत मिल है.
अंतराराष्ट्रीय विधी आयोग में किसी भी दो देशों का विवादा लाया जाता है.  देशों हितों को ध्यान में रखते हुयें अनुकूल बहुमत से निर्णय लिये जाते है. इस पद पर कार्य करना आवाहन पुर्ण रहेंगा अगले पाच वर्षो में अंतरराष्ट्रीय विधी का संहिताकरण करने की कोशिश रहेंगी, ऐसा डॉ. राजपूत ने कहा.
अंतराराष्ट्रीय स्तरपर भी विधी आधारीत शासन होना चाहिऐ, ऐसा कहते हुयें हम एक वैश्विक गाव में रहते है. जंहा सभी विधी के सामने समान है. किसी पर अन्याय होना गलत ही है. मेरे समक्ष आने वाले हर विषय पर गहन अभ्यास के बाद सभी सदस्यों की राय को मद्देनजर निर्णय लिया जायेंगा.
 परिचय केंद्र का सन्मान यादगार : डॉ. राजपूत
अंतरराष्ट्रीय विधी आयोगपर चुनने के बाद हर तरह से स्वागत की बरसात हो रही है. लेकीन सूचना केंद्र की ओर से हुआ यह सन्मान सदैव यादगार रहेगा. अपने लोगों की ओर से हूआ सम्मान उत्साह वर्धीत करने वाला होता है, ऐसी प्रतिक्रीया डॉ. राजपूत ने  दि.

अनिरूध्द का चुनाव वैश्विक हित के लिए : वसुंधरा राजपूत

इस कार्यक्रम में डॉ. अनिरूध्द की माँ ने अपने भावना व्यक्त करते हुयें कहा,  डॉ. राजपूत का चुनाव  यह वैश्विक हित के लिए हुंआ है. श्रीमती वसुंधरा राजपूत का बचपन  पुणे जिले के जुन्नर भाग में बिता जहा ऐतिहासिक शिवनेरी किला है. इस गड को देखते हुयें शिवाजी से जुड़ी बातों को सदैव स्मरण करती थी. तथा अपने बच्चे कों शिवाजी की माँ जींजा माता ने जैसी  शिक्षा दी वैसी ही शिक्षा अपने बच्चे को देना का प्रण किया था. आज अनिरुद्ध को देखकर आनंदीत महसूस हो रहा है. तथा अंतरराष्ट्रीय विधी आयोगपर हुई नियुक्ती वैश्विक हित के लिए हुई है, ऐसा महसूस करती हूं.  

No comments:

Post a Comment