Saturday, 29 April 2017

“1 मई “महाराष्ट्र दिवस” ‘ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र’ के तौर पर मनाया जाएगा


 नई दिल्ली ,29 : इस वर्ष 58 वाँ महाराष्ट्र स्थापना  दिवस ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र दिवस के तौर पर मनाया जायेगा. महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक विकास योगदान देनेवाले युवावर्ग से संवाद करेंगे.
            राज्य के विकास में आज के युवाओं की संकल्पना जानने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में संपन्न कार्यक्रम का समापन समारोह वरली के एनएससीआय में होगा. इस कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र से  अनुमानित आठ हजार युवाकों की भागिदारी रहेगी. 8 हजार युवाजन ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र के संदर्भ में अपनी संकल्पना पेश करेंगे. इस अवसर पर रतन टाटा, मेजर जनरल अनुज माथुर, अक्षय कुमार के साथ विविध क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
            युवाजन, विविध क्षेत्र के मान्यवर इस अवसर पर विशेषज्ञों के संवाद करेंगे. राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन करना तथा सुझाव प्राप्त करने के इस प्रयास की जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी निधी कामदार ने दी.
            ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र के लिए दिसंबर महिने में राज्यस्तरीय स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा के लिए महाविदयालयीन विदयार्थीयों से महाराष्ट्र के 11 सामाजिक- आर्थिक क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए युवाओं से संकल्पना सूचना मांगी गई है थी.  मांगी गई संकल्पना सूचना के अनुसार महाराष्ट्र के तकरीबन 11,500 विदयार्थीयों से 2500 प्रवेश प्राप्त हुये. इसके शिवाय तकरीबन 6 लाख विदयार्थीयों ने भागिदारी दिखाई.  अब  महाराष्ट्र दिन पर आयोजित कार्यक्रम में हर क्षेत्र की सर्वोत्कृष्ट संकल्पना पेश करने का युवाओं को अवसर दिया जाएगा.


ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र में एनोव्हेशन एक्झिबिशन

ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र कार्यक्रम की विशेषता यह की इसमे कॅप्टन अमोल यादव ने साकार किया हुऑ स्वदेशी विमान एनोव्हेशन एक्झिबिशन इस प्रदर्शनी मे शामिल है. अनेक युवको द्वारा तैयार किये गये इनोव्हेशन भी इस एक्झिबिशन में देखने मिलेगा. इसके साथ ही पर्यटन, कौशल विकास, सांस्कृतिक कार्य, गृह, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, समृध्दी महामार्ग, एमएमआरडीए मेट्रो रेल, महाराष्ट्र ट्रान्स हार्बर लिंक, महाराष्ट्र औदियोगिक विकास निगम स्टार्ट अप योजना, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम, कृषी, जल आपूर्ति  और स्वच्छता आदी विभाग शामिल है. साथ ही महाराष्ट्र विकास संबंधी जानकारी के लिए संबंधित विभाग के बुथ, स्टॉल्स, प्रदर्शने रहेगी.  इसमे आजके युवाओं ने तैयार किया हुऑ राज्य विकास का प्रारुप का भी प्रदर्शनी मे समावेश रहेगा. ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र की प्रदर्शनी NSCI वरली में जनता के लिए सुबह ९ बजे से खुली रहेगी.

‘ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र' की विशेषता

राज्य की विकास संबंधि संकल्पना जानने के लिए ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र अभियान
गत 26 दिसंबर 2016 को  इस अभियान की शुरुवात
• 1 मई कार्यक्रम में  8 हजार से जादा युवाओं ने अपनी भागिदारी की इच्छा जताई है,
• 6 लाख  से जादा ऑनलाईन वोटर्सने ट्रान्सफॉर्म महाराष्ट्र अभियान में भागिदार बनने की इच्छा जताई,


No comments:

Post a Comment