नई दिल्ली, 22 : 'मुख्यमंत्री कृषि वाहिनी परियोजना' के तहत स्थापित और नियोजित सौर
परियोजनाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए महाराष्ट्र सरकार की महानिर्मिती बिजली कंपनी
को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों 'इंडिया ग्रीन एनर्जी' राष्ट्रीय पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है.
केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से अनुलग्न 'इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी'
द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को 'इंडिया
ग्रीन एनर्जी' पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर केन्द्रीय
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा और इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन
एनर्जी के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी उपस्थित थे. समारोह में उत्कृष्ट पर्यावरण हितैषी
हरित ऊर्जा परियोजना का पुरस्कार महानिर्मिती कंपनी को प्रदान किया गया. यह पुरस्कार
महानिर्मिती के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक संजय खंदारे ने स्वीकार किया.
किसानों और कृषि पर ध्यान केंद्रित
करते हुए, राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री कृषि वाहिनी परियोजना' शुरू की. यह परियोजना
राज्य सरकार की महानिर्मिती कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है. इस परियोजना
के तहत सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युतीकरण द्वारा पारंपरिक ऊर्जा की बचत हो रही
है तथा पर्यावरण के अनुकूल हरित ऊर्जा का
भी उत्पादन हो रहा है. यह परियोजना कृषि के लिए कारगर साबित हो रही है तथा
पर्यावरण की समृद्धि भी हासिल कर रही है. सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि को समृद्ध
बनाने की राज्य सरकार की यह सराहनीय पहल ऊर्जा और कृषि विकास को एक नया आयाम दे
रही है.
हमारे ट्वीटर हँडल को फॉलो करे : http://twitter.com/MahaMicHindi
00000
No comments:
Post a Comment