Wednesday, 13 January 2016

राजपथ के परेड में महाराष्ट्र के 25 एनसीसी कॅडेटस



नई दिल्ली, 13 जनवरी : गणतंत्र दिन, २६ जनवरी को राजपथ पर होने वाले परेड के लिए महाराष्ट्र के २५ एनसीसी कॅडेटस का चयन किया गया है.   

                यहाँ, कॅन्टॉनमेंट परिसर में स्थित डिजी एनसीसी परेड ग्राऊंडपर गणतंत्र दिन के उपलक्ष में देशभर के एनसीसी कॅडेटस के लिए शिवीर का आयोजन किया गया है. उपराष्ट्रपती हमीद अन्सारी के हाथों इस शिवीर का उदघाटन हुआ. देश के १७ एनसीसी निदेशालयों से लगभग २१०० कॅडेटस इस शिवीर में सहभागी हुए है. महाराष्ट्र के ११४ कॅडेटस १ जनवरी से इस शिवीर में सहभागी हुए है. इस में से २५ कॅडेटस का गणतंत्र दिन को राजपथ पर होने वाले परेड के लिए चयन हुआ है . २८ जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री रॅली के दौरान होने वाले गार्ड ऑफ ऑनर के लिए राज्य के ९ एनएसएस कॅडेटस का चयन हुआ है यह जानकारी महाराष्ट्र के टिम के उपप्रमुख मेजर आर.आर.शिंदे ने दी.     

            शिवीर में सहभागी महाराष्ट्र के कुल ११४ कॅडेटस में ७७ लडके और ३७ लडकियाँ है. इस में से १६ कॅडेटस हायर सेकंडरी में पढने वाले तथा ९८ कॅडेटस कॉलेज के छात्र है. राजपथ पर होने वाली परेड में देश भर से एनसीसी के कुल २९६ कॅडेट सहभागी होगे. इस परेड में सहभागी होने वाले महाराष्ट्र २५ कॅडेटस में १५ लडके तथा १० लडकियों का समावेश है. प्रधानमंत्री रॅली में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयनीत कुल ९ कॅडेटस में ६ लडके तथा ३ लडकीयों का समावेश है.
 
            इस शिवीर में हररोज परेड का अभ्यास तथा विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है. अब तक यहा संपन्न हुए ड्रिल कॉम्पीटीशन, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पर्धा, राजपथ परेड के लिए चयन स्पर्धा, प्रधानमंत्री रॅली के लिए गार्ड ऑफ ऑनर के लिए आयोजित चयन स्पर्धा में महाराष्ट्र के कॅडेटस ने बडचढ कर हिस्सा लिया ओर इन स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. विगत २४ सालों में १७ बार प्रधानमंत्री बॅनर का बहुमान प्राप्त करने वाला महाराष्ट्र इस साल भी यह बहुमान हासील करेगा तथा बेस्ट कॅडेट का खिताब भी जितेंगा ऐसा विश्वास महाराष्ट्र के टिम के प्रमुख कर्नल निखिल कुलकर्णी तथा उपप्रमुख मेजर आर.आर.शिंदे ने जताया है.           

00000

No comments:

Post a Comment