नई
दिल्ली,
15 : तेल एवं गैस संवर्धन में महाराष्ट्र
राज्य ने किए उल्लेखनीय कार्य के लिए शनिवार दिनांक 16जनवरी 2016 को उत्कृष्ट
राज्य का पुरस्कार प्रदान किया जायेंगा
केंद्रीय पेट्रोलीयम व गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य
करने वाले पेट्रोलीयम संवर्धन अनुसंधान निगम की ओर से यहाँ डिआरडीओ भवन में कल
सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोलीयम गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान के
हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया जायेंगा.
केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में 2015 मे तेल एवं गैस संवर्धन
पखवाडे से महाराष्ट्र के जिलों मे तेल व गैस संवर्धन के दिशा में विविध कार्यक्रम
चलाए गए. मंत्रालय तथा जिला स्तर के कार्यालयों ने उद्योग, कृषी, परीवहन, जैव
इंधन, घर मे उपयोग संबंधी गैस आदी क्षेत्र में 20417 संवर्धन कार्यक्रमों का सफलता
पुर्वक क्रियान्वयन किया गया. इसलिए ‘बड़े राज्यों की
श्रेणी’ में महाराष्ट्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना गया
और कल यह पुरस्कार प्रदान किया जायेंगा.
No comments:
Post a Comment