नई
दिल्ली, १७ : आयएनए स्थित दिल्ली हाट में महाराष्ट्र पर्यटन व
सांस्कृतिक निदेशालय की सचिव श्रीमती वल्सा आर. नायर सिंह के हाथों, मराठी
संस्कृति के विभिन्न प्रस्तुतीयों के साथ रविवार को ‘महा-मेले’ का उदघाटन हुआ.
महाराष्ट्र की हस्तकला प्रदर्शन तथा बिक्री,
सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोककलाओं की प्रस्तुती के साथ कई कार्यक्रमों का आनंद दिल्लीवालों
सहीत देश-विदेश के पर्यटकों को हो, इस हेतुसे 17 से 31 जनवरी तक महाराष्ट्र की वैभवशाली संस्कृती की
पहचान देश की राजधानी में यह आयोजन किया गया है. आज उदघाटन हुए इस महा मेले में महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक निदेशक अजय अंबेकर
इस अवसर पर उपस्थित थे. महाराष्ट्र सरकार की ओर से पहली बार दिल्ली में महाराष्ट्र
राज्य की हस्तकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोककला का दर्शन एक साथ एक जगह आयोजित कि
जा गया है. प्रख्यात कला निर्देशक नितीन देसाई ने इस परिसर को सजायां है .
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश महाराष्ट्र कला का दर्शन प्रदर्शित करना है.
हस्तकला का प्रदर्शन, बिक्री करने के साथ ही राज्य के पर्यटन की जानकारी देना भी
है. ‘महा-मेले’ का़ आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक
कार्य निदेशालय ने महाराष्ट्र राज्य लघुउद्योग विकास महानिगम, महाराष्ट्र पर्यटन
विकास महानिगम, महाराष्ट्र सिनेमा रंगभूमी तथा सांस्कृतिक विकास महानिगम के तथा
राज्य सरकार के अन्य विभागों के सहयोग से किया है.
महा-जत्रा (मेले) में महाराष्ट्र सांस्कृतिक
जीवन की पहचान सभी लोगों को हो इसके मद्देनजर कार्यशालाओं का आयोजन यहा किया गिया है. महाराष्ट्र की पारंपारिक वारली चित्रकला, महारष्ट्र की
प्रसिद्ध रंगोली, आदिवासी मुखबीरे बनाना, मिट्टी के किले बनाना, महाराष्ट्र की
साडी (नऊवारी) पहनना, ऐसे अनेक विषयोंपर कार्यशालाओं का आयोजन दिल्ली हाट में
प्रथमत: हो रहा है. इसके साथ लघु उद्योग, स्वयं सहायता समुह,
रेशम उद्योग, हथकरगा वस्त्रों के स्टॉल्स, पर्यटन सूचना स्टॉल्स को यहाँ प्रदर्शित
कीया गया है.
महाराष्ट्र
की समृद्ध लोककला की हररोज नई-नई की प्रस्तुती भी यहाँ पेश कि जायेंगी जिसका आनंद
पर्यटक उठा सकते है.
इस महोत्सव में एक और विशेष प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया है. जिसके तहत राष्ट्रीय
स्तर पर महत्व की ऐतिहासिक व सामाजिक घटना जिसमें महाराष्ट्र की सहभागीता से
संबंधित दुर्लभ कागजातों का प्रदर्शन शामील है. साथ ही राज्य सरकारने प्रकाशित कि हिंदी
व अंग्रजी पुस्तकों की बिक्री, महाराष्ट्र के ऐतिहासिक विरासत का कथन करने वाले
वस्तुकों का प्रदर्शन भी महोत्सव में है.
महाराष्ट्र सूचना
केंद्र की और से प्रदर्शनी
महाराष्ट्र सकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में लिए
जनहित के निर्णय तथा विभिन्न जनहितों के कार्यक्रमों का किया सफल क्रियान्वय
दर्शाना वाले प्रदर्शन का आयोजन महाराष्ट्र सूचना केंद्र दिल्ली की और से इस मेले
में किया गया.
000000
No comments:
Post a Comment