Saturday, 16 January 2016

तेल व गैस संवर्धन के उत्कृष्ट कार्य के लिए महाराष्ट्र पुरस्कृत



नई दिल्ली, 16 : तेल एवं गैस संवर्धन में महाराष्ट्र राज्य ने किए उल्लेखनीय कार्य के लिए आज महाराष्ट्र को  देश में उत्कृष्ट राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया.
केंद्रीय पेट्रोलीयम एवं गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले पेट्रोलीयम संवर्धन अनुसंधान निगम की ओर से यहाँ डिआरडीओ भवन में आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोलीयम एवं गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार राज्य के मुख्य सचिव स्वाधिन क्षत्रिय,  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षणविभाग के प्रधान सचिव दिपक कपूर ने पुरस्कार स्वीकारा इस प्रसंग निवासी आयुक्त तथासचिव आभा शुक्ला उपस्थित थे. पुरस्कार के रूप मे मानचिन्ह तथा प्रशस्तीपत्र प्रदान किया गया.
पिछले  साल में तेल एवं गैस संवर्धन विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों का अभ्यास कर  बड़े राज्यों की श्रेणी में महाराष्ट्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया.  केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में 2015 मे तेल एवं गैस संवर्धन पखवाडे से महाराष्ट्र के जिलों मे पुरे साल तेल व गैस संवर्धन की दिशा में विविध कार्यक्रम चलाए गए. मंत्रालय तथा जिला स्तर के कार्यालयों ने उद्योग, कृषी, परीवहन, जैव इंधन, घर मे उपयोग संबंधी गैस आदी क्षेत्र में 20,417 संवर्धन जनजागृती कार्यक्रमों का सफलता पुर्वक क्रियान्वयन किया गया.
तेल एंव गैस संवर्धन के बारें में  राज्य की जनता मे जनजागृती के लिए 1,022 शिवोरों का आयोजन किया गया. राज्य में किसानों को इंधन इस्तमाल, बचत तथा तेल एवं गैस संवर्धन की जागृती के तहत 420 शिवीरों  आयोजित कियें गये. घर में इस्तमाल गैस इंधन  बचत की जागृती  के अंतर्गत 12,561 शिविरों का आयोजन किया गया. उद्योग क्षेत्र मे प्रदूषण मे कमी लाने के लिए इंधन संवर्धन जागृती करने के 261 शिविरों का आयोजन किया गया. राज्य के सरकारी तथा निजी वाहनों मे प्रदूषण कम करने हेंतु 6,153 शिविरों का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया. ऐसे कुल 20,417 तेल एवं गैस संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसलिए बड़े राज्यो की श्रेणी में महाराष्ट्र को सर्वोत्तम राज्य चुना गया.

इस कार्यक्रम मे राज्य के उरण स्थित तेल एवं गैस महानिगम प्रकल्प को तेल एवं गैस संवर्धन के लिए सर्वोत्तम आयएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त संस्था का पुरस्कार प्रदान किया गया. पिछले वर्ष तेल एवं गैस संवर्धन की जनजागृती के तहत देशभर मे निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. मराठी भाषा मे लिखित निबंध के लिए अहमदनगर के भाऊसाहेब फिरोदीया स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा प्रार्थना रानडे को उत्कृष्ट निबंध के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार स्वरूप प्रार्थना को 30 हजार रूपये नगद लॅपटॉप, भी दिया गया. साथही सभी भाषों के निबंध स्पर्धा के  पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थीयों को  केंद्रीय पेट्रोलीयम एवं गैस मंत्रालय की ओर से जपान अभ्यास दौरे का आयोजन भी रखा गया. 

No comments:

Post a Comment