नई
दिल्ली,3 : महाराष्ट्र के दसवी तथा बारहवी के 5
मेधावी छात्रों का केंद्रीय समाजिक न्याय व अधिकारीता मंत्री थावरचंद गहलोत के
हाथों ‘डॉ. आंबेडकर गुणवान पुरस्कार’
से सम्मानित किया गया.
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से
इंडिया हॅबीटॅट सेंटर के स्टेन सभागार में ‘राष्ट्रीय निबन्ध
स्पर्धा व गुणवान पुरस्कार-2015’ वितरण समारोह में यह
पुरस्कार प्रदान किये गये. केंद्रीय सामजिक न्याय एंव राज्यमंत्री कृष्णपाल
गुर्जर, विजय सांपला विभाग की सचिव अनिता अग्नीहोत्री, अपर सचिव अरूण कुमार, सह
सचिव बी.एल. मिना और डॉ. आंबेडकर प्रतिष्ठान के निदेशक जी.के.व्दिवेदी मंच पर
उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में देश के विविध राज्यों के
अनुसूचित जाती तथा जनजाती के मेधावी छात्रों को को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. महाराष्ट्र
से दसवी कक्षा के मेधावी छात्र राहुल
बनसोडे (उस्मानाबाद जिले के श्रीपतराव भोसले हायस्कुल) तथा सार्थक अक्कुलवार (नांदेड जिले के होली सिटी हायस्कुल) के छात्र को पुरस्कार
प्रदान किया गया.
बारहवी में कला शाखा से मेधावी छात्र
राहुल डोंगरे (लातूर जिले के दयानंद कला महाविद्यालय), छात्रा प्रांजली खांडेकर व
ऋतुजा बडगे (विज्ञान शाखा नागपुर जिले के डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय) को पुरस्कार
प्रदान किया गया. पुरस्कार का स्वरूप 60 हजार रूपयें नकद तथा प्रशस्ती पत्र था. केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारीता मंत्री
थावरचंद गहलोत, राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा विजय सांपला साथ अन्य गणमान्य
व्यक्तीयों ने इस मौके पर प्रबोधित किया.
No comments:
Post a Comment