नई दिल्ली, 23 : प्रचार-प्रसार माध्यमों का तेजी से विस्तार हो रहा है. सरकार का काम प्रभावी
रूप सें जनता तक पहुचाने कें लिए ‘न्यु मीडीया’ का उपयोग जनसपंर्क के लिए सुनहरा अवसर है, ऐसा प्रतिपादन सूचना व जनसंपर्क
महानिदेशालय के महानिदेशक चंद्रशेखर ओक आज किया.
महाराष्ट्र
सूचना केंद्र की ओर से हॉटेल रॉयल प्लाजा में आयोजित ‘सरकार में जनसंपर्क’ इस विषयपर राष्ट्रीय कार्यशाला
के उदघाटन समारोह में श्री ओक बोल रहे थे. श्री. ओक ने कार्यशाला का उदघाटन किया. सूचना निदेशक शिवाजी
मानकर, महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उपनिदेशक दयानंद कांबले मंच पर उपस्थित थे. इस कार्यशाला का वेबकास्ट के माध्यम से
सीधा प्रसारण किया गया.
श्री
ओक ने आगे कहा, 90 के दशक में प्रिंट मीडीया का प्रयोग बड़े पैमाने पर मे किया जाता था. इसके बाद के दशक में
इलेक्ट्रॅानीक मीडीया ने अपनी जगह बनाई. आज सोशल मीडीयाव्दारा जनता तक पहुचना अधिक
आसान हो गया. सरकारी जनसंपर्क में ‘सोशल मीडीया’ के साथ ‘न्यु
मीडीया’ का प्रभावी उपयोग किया जायें ऐसी अपेक्षा व्यक्त कर,
राज्य का सूचना व जनसंपर्क विभाग इस दिशा में कार्य कर रहा है, ऐसी उन्होंने कहा.
सुचना व जनसंपर्क विभाग आधुनिक साधनों से सज्ज हो रहा है, यह जानकारी भी श्री ओक
इस समय दि.
महाराष्ट्र
सूचना केंद्र की ओर से पिछले वर्ष से देश की राजधानी में राष्ट्रीय कार्यशाला का
आयोजन किया जा रहा है. महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य है, जो इस तरह हा आयोजन
कर रहा है. इस कार्यशाला के माध्यम सें सूचना एंव जनसंर्पक विभाग के अधिकारीयों को
लाभ होंगा ऐसी, आशा व्यक्त कर कार्यशाला को शुभ कामना दि.
श्री
कांबळे ने अपने प्रस्तावना में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यशाला का महत्व
बताया. समयानुसार बदलते मीडीया का उपयोग सरकार से संबधीत जनसंपर्क होने के लिए इन चार दिवसीय राष्ट्रीय
कार्यशाला का उपयोग होगा, ऐसा विश्वास
जताया.
महाराष्ट्र सूचना विभाग का ‘महाराष्ट्र सूचना केंद्र’ पहला आयएसओ कार्यालय
महाराष्ट्र
सूचना केंद्र, नई दिल्ली यह आय.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्राप्त महाराष्ट्र सूचना विभाग
का पहला कार्यालय हुआ. सूचना महानिदेशक श्री चंद्रशेखर ओक के हाथों सूचना केंद्र
के उपनिदेशक श्री कांबले को आय.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. हाल ही में
कार्यालय आय.एस.ओ. 9001:2008 प्रमाणित हुआ.
पहली बार
वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण
आज के उदघाटन सामारोह का सीधा
प्रसारण महाराष्ट्र सूचना विभाग की वेब साईट www.mahanews.gov.in इस पर तथा एण्ड्राइड मोबाईल पर http://cdn.app1.ivb7.com/HybridPlayer/PlayerSettings.cshtml?playerid=f23076
http://cdn.app1.ivb7.com/HybridPlayer/PlayerSettings.cshtml?playerid=f23072 इस लींक व्दारा किया
गया. इस तरह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करनेवाला महाराष्ट्र सूचना केंद्र यह पहला
कार्यालय हुआ. कार्यशाला के अन्य सत्रों का भी लाईव्ह वेबकास्ट किया जायेंगा.
महाराष्ट्र के सूचना तथा जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों
के साथ राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड,
पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश,
तेलंगाना, कर्नाटक, तमीलनाडू, सिक्कीम, मणिपूर, नागालँड, दिल्ली, अंदमान निकोबारसहीत राज्य तथा केंद्र
शासीत प्रदेशों के सूचना व जनसंपर्क विभाग के कूल 36 अधिकारी इस कार्यशाला में
सहभागी हूयें.
उद्घाटन के बाद
पहला सत्र नॅशनल मिडीया सेंटर के निदेशक बी. नारायण ने ‘सोशल मिडीया एंव
जनसंपर्क’ इस विषय पर लिया. दूसरा सत्र श्रीमती सुनिता
बिध्दू ने ‘ब्लॉगींग एण्ड पर्सनल ब्रँण्डींग’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया. दोपहर के बाद का सत्र
रजनील ने ‘कटेंट
ड्रिस्टीब्युशन इन टुडेच मोबाईल वर्ड’ इस विषय पर लिया. यह
कार्यशाला 26 फरवरी तक चलेंगी.
No comments:
Post a Comment