Thursday, 12 May 2016

प्रांजल पाटील के साहस ने किया अभिभूत


नई दिल्ली,  :  मेरे जीवन का हर पल मूल्य निर्मिती के लिए हो और जीवन के अंतीम तक जाते हूयें सुंदर जीवन जीने का अनुभव मिले, किसी भी चीज के बारे में कोई पश्चाताप ना हो  व्यक्ती तथा अधिकारी  के रूप  सबके लिए प्रेरणास्त्रोत बनने का प्रयासरत रहुगीं. प्राजंल पाटील का यह विश्वास देख उपस्थित लोग अभिभूत हुयें.
            केंद्रीय लोक सेवा आयोग के परीक्षा में महाराष्ट्र के उमीदवारों ने अच्छी सफलता हासील की है. महाराष्ट्र सूचना केंद्र की ओर से इन मेधावी उमीदवारों  का गौरव समारोह आयोजित किया गया. बीड़ जीले की सांसद प्रितम मुंडे तथा विधान परिषद के विधायक महादेव जानकर के हाथों इन मेधावी उमीदवारों का शाल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
            अंधत्वपर मात कर केंद्रीय लोकसेवा कमीशन के परीक्षा में 773 वे स्थान पर उत्तीर्ण हुई प्रांजल पाटील   सभी के लिए प्रेरणादायी रही. जलगांव की मुल प्रांजल पाटील फिलहाल दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पश्चिम आशियी देश इस विषयपर संशोधन कर रही है. केंद्रीय लोकसेवा कमीशन परीक्षा में 814 वे स्थान पर उत्तीर्ण हुयें डॉ. किशोर तांदले तथा 851 वें स्थानपर रहे डॉ. रामदास भिसे का भी सम्मान इस प्रसंग पर ‍किया गया.
रचनात्मक कार्य के लिए सांसद प्रितम मुंडे दि  शुभकामनायें
 सांसद प्रितम मुंडे ने कहा, आज इस कार्यक्रम मे मेधावी उमीदवारों का सम्मान करते हूयें अभिमान हो रहा है. अंधत्व पर मात हासील कर सफलता पाने वाली  प्रांजल पाटील सभी के लिए आदर्श साबीत हुई है. उसका विशेष रूप से अभिनंदन. समाज में प्रशासन तथा प्रशासकों की भुमिका महत्वपुर्ण है. प्रशासकीय सेवा में आने वाले उमीदवार रचनात्मक काम करे, ऐसा सुझाव भी श्रीमती मुंडे ने दिया. स्पर्धा परीक्षों के अभ्यास के लिए  विद्यार्थीयों को ग्रंथालय की सुविधा हो इस लिए महाराष्ट्र सुचना केंद्र की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को अनुमोदन देते हुयें इस काम के लिए गोपीनाथ मुंडे फाऊंडेशन के ओर से भी मदद की जायेंगी ऐसा जाहीर किया.

                         स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले  विद्यार्थीयों के लिए ५ लाख का निधी देंगे
                                                                                                      महादेव जानकर

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थीयों के लिए विधायक निधी से 5 लाख रूपयें देने की घोषणा विधायक श्री महादेव जानकर ने कि. प्रशासकीय सेवा के माध्यम से समाज सेवा का सुनहरा अवसर मीला आहे. लोकसेवा कमीशन की परीक्षा में सफलता मिले हुयें उमीदवारों ने समाज व देश बनाने में महत्वपुर्ण भुमिका निभायें, ऐसा आवाहन उन्होंने इस समय किया.

            इस प्रसंग पर सभी उमीदवारों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी, पत्रकार, कार्यालय को भेट देनेवाले मेहमान उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्तावीक उपनिदेशक दयानंद कांबले ने किया तथा सुत्र संचालन सूचना अधिकारी अंजू निमसरकर ने किया.

No comments:

Post a Comment