लातूर तथा अमरावती विभाग के सबसे ज्यादा किसान सहभागी
नई दिल्ली, ११ अगस्त
: प्राकृतिक आपदा, जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों
सें किसानों को आर्थिक कवच प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सत्र के लिए महाराष्ट्र के
४५ लाख किसानों ने सहभागिता दर्शायी है. लातूर विभाग से सबसे ज्यादा १६ लाख ६५
हजार किसानों ने तथा अमरावती विभाग के १४ लाख किसानों ने इस योजना में भाग लिया
है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा
किसानों की सहभागिता बढाने हेतु १० अगस्त तक योजना की अवधी बढादी है तथा इस संदर्भ
में बीमा कंपनियों को निर्देश दिये है.
केंद्र सराकर ने खरीफ सत्र २०१६ से राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
को हटा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के
क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया. महाराष्ट्र के किसानों को इस योजना में भाग
लेने के लिए २ अगस्त तक अंतिम तिथी तय की गयी थी. लेकिन, इस योजना को किसानों से अच्छा
सहयोग मिल रहा था तथा आवेदन हेतु जगह जगह पर किसानों की कतारे लगी हुई थी. इस
योजना से ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो इस कारण से मुख्यमंत्री देवेंद्र
फडणवीस ने राज्य में इस योजना की अवधी बढाने के संदर्भ में केद्र सरकार से सतत
सिधा संवाद किया. अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने ३० जुलाई २०१६ को
बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से बैठक की. योजना की अवधी बढाने के
लिए मुख्यमंत्री का प्रयास
राज्य में नियुक्त की गयी बीमा कंपनियों द्वारा
अंतिम समय पर आवेदन उपलब्ध होने के कारण राज्य के ज्यादातर जिलों में किसानों की बडी
भिड हो रही थी. इस योजना में सहभागी होने के लिए किसानों के पास कम समय बचा था.
अपितु, ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना में सहभागी होना था. इस वजस हे बीमा
कंपनियों को किसानों का सहयोग कर अवधी बढा देना चाहिऐ अन्यथा उन्हें किसानों के
विरोध का सामना करना पडसकता है ऐसा इशारा मुख्यमंत्री ने बीमा कंपनियों के साथ
हुयी बैठक में दिया था. इस स्थिती में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को इस योजना
के लिए १० अगस्त तक का अवधी बढा कर दिया.
इस योजना में सहभागी हुए किसानों की अंतिम
सांख्यिकी कृषी आयुक्त कार्यालय ने प्रस्तुत की है. इस
सांख्यिकी के अनुसार कोकण विभाग के ३७ हजार किसान, नाशिक
विभाग के 6 लाख 22 हजार, पुणे विभाग के
3 लाख 74 हजार, कोल्हापूर विभाग के 51 हजार, औरंगाबाद विभाग के 7 लाख 99 हजार, लातूर विभाग के 16 लाख 65 हजार, अमरावती विभाग के 14 लाख, नागपूर विभाग 1 लाख 93 हजार ऐसे महाराष्ट्र के कुल 45 लाख 18 हजार किसान
प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना में सहभागी हुए है.
00000
No comments:
Post a Comment