नई दिल्ली, १६ : पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास एवं मत्सविकास मंत्री महादेव जानकर ने गुरुवार
को केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि खेतीपुरक व्यवसाय के लिए बजट में ज्यादा से ज्यादा प्रावधान किया जाए।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सोसायटी
की 88वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया
गया था। कृषी मंत्री राधा मोहन सिंग की अध्यक्षता में
आयोजित बैठक में श्री जानकर ने उक्त मांग की।
राज्यमंत्री जानकर ने कहा कि, पशुसंवर्धन, दुग्धविकास व मत्स्यविकास यह किसानों के लिए एक पूरक व्यवसाय है। केन्द्र सरकार द्वारा बजट में इसके
लिए अलग से निधि का प्रावधान किया जाना चाहिए, ताकि किसान इस राशि का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। इसके अलावा केन्द्र सरकार
से अनुरोध की गई है कि वह केन्द्रीय कृषि अनुसंधान परिषद की तर्ज पर महाराष्ट्र में
पशुसंवर्धन, दुग्ध व मत्स्य विकास अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने
की अनुमति दे, जिससे इन विषयों पर ज्यादा से ज्यादा अनुसंधान
का कार्य किया जा सके।
महाराष्ट्र में दुग्धालय स्नातक
पाठ्यक्रम शुरु करने की मांग
राज्यमंत्री जानकर ने कहा कि राज्य में दुग्धालय से संबंधित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
चलाया जा रहा है, लेकिन यहां इस विषय
से संबंधित स्नातक पाठ्यक्रम नही है। लिहाजा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि वह यह पाठ्यक्रम
शुरु कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करें। इस पर केन्द्रीय कृषि मंत्री राझामोहन
सिंह ने बताया कि इस संबंध में केन्द्र सरकार में विशेष मार्गदर्शिका सूचना है,
उसके बारे में केन्द्र द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment