Tuesday, 19 September 2017

बुनियादी सुविधाओं की परियोजनाओं में महाराष्ट्र देश में प्रथम स्थान पर राज्य में 5 लाख 97 हजार करोड़ की परियोजनाएं








नवी दिल्ली, 19 :  बुनियादी सुविधायें निर्माण करणे की दिशा में महाराष्ट्र देश मे प्रथम स्थान पर है. राज्य मे कुल 1 हजार 97 बुनियादी सुविधायें परियोजनायें है, तथा इनकी कुल किमत 5 लाख 97 319 करोड़ है.  देशभर के सारे राज्यों की 30 एप्रिल 2017 तक की बुनियादी सुविधाओं के परियोजनाओं की स्थिती दर्शानेवाली पुस्तिका निती आयोगाने तयार कि है, इसमें यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
            निती आयोगने जारी कियें रिर्पोट मे सरकारी बुनियादी सुविधा परियोजनायें, सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनायें, सार्वजनिक निजी सहभागीता परियोजना (पी.पी.पी) तथा सरकारी परियोजनाओं का समावेश है.  5 से 50 करोड़ से अधिक किमत की बुनियादी सुविधाओं का उल्लेख निती आयोगने अपनी रिपोर्ट मे किया है.
            देश में कूल 8 हजार 367 बुनियादी सुविधा परियोजनायें है. जिनकी कुल किमत 50 लाख 58 हजार 722 करोड़ है. देश की कुल बुनियादी सुविधा परियोजनाओं की किमत में महाराष्ट्र की सहभागीता  11.8 % प्रतिशत है.
            महाराष्ट्र के बाद  दुसरे स्थानपर  उत्तर प्रदेश यह राज्य है. इस राज्य में कुल 454 बुनियादी सुविधा परियोजनाओं मे कुल 3 लाख 54 हजार 419 करोड़ लागत की है. देश की कुल परियोजनाओं मे उत्तर प्रदेश का  7 % प्रतिशत का हिस्सा है. इसके बाद अरूणाचल प्रदेश राज्य है. इस राज्य की कुल 188 मुलभत सुविधा परियोजनायें है. जिसकी किमत करीब 3 लाख 17 हजार 310 करोड़ की है. तथा देश  के विकास सुविधा परीयोजनाओं की किमत में मे इसकी भागीदारी 6.3 % प्रतिशत का  हिस्सा है. तमिलनाडू  चौथे क्रमांकपर है तथा गुजरात पाचवे स्थान पर है. मुलभुत सुविधा परियोजनाओं मे तमिलनाडू राज्य का हिस्सा 6.2 % प्रतिशत का है तो गुजरात राज्य का 5.7 % प्रतिशत का है. इन राज्य के नीचे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तेलंगाणा, बिहार, राजस्थान आदी राज्यों का क्रमांक है.









No comments:

Post a Comment