Saturday, 18 August 2018

केरल के बाढ पीडितों के लिए महाराष्ट्र्र की २० करोड की मदद राशी

  

नई दिल्ली, १८ :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को केरल के बाढ पीडितों के लिए २० करोड रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. 

मुख्यमंत्री  सचिवालय की ओर से आज मंत्रालय में राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष के संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गयी. केरल बाढ पीडितों के मदद हेतु एक विशेष दल का गठन कर, इस दल को समन्वय तथा आवश्यक मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.   

 शुक्रवार से ही महाराष्ट्र सरकार केरल सरकार से संपर्क में है. आवश्यकता नुसार जरुरी मदद को ध्यान में रखकर सहायता  मुहय्या की जा रही है.  राज्य सरकार की संस्था एमसीएचआई-क्रेडाई ने लगभग १.५ करोड का खाद्य पाकेट मुहैय्या करा रही है.  

 राजस्थानी वेलफेअर असोसिएशन तथा जितो इंटरनॅशनल ने  व्यक्तिगत रूप से ५१ लाख रूपयों  की  मदद देने का निर्णय लिया है. अब तक लगभग ११ टन सुखा अनाज जमा किया गया है.  इसमें से ६ टन अनाज आज शाम तक रवाना हो जाएगा. केरल के बाढ पीडितों के मदद के लिए समाज के सभी स्तर से नागरिकों ने खुलकर मदद करने का निवेदन श्री फडणवीस ने किया है.
                                                           ००००  


No comments:

Post a Comment