Wednesday, 14 December 2022

समन्वय के माध्यम से सीमावाद की समस्या को हल करें - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंत्रियों की एक समिति नियुक्त करने के निर्देश का कार्यान्वयन महाराष्ट्र करेगा : मुख्यमंत्री





नई दिल्ली 14 : महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमावाद के मुद्दे को समन्वय के माध्यम से हल किया जाना चाहिए ऐसी सूचना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी. आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री की दिल्ली में बैठक हुई. इस समय उन्होंने दोनो  राज्यों की ओर से तीन-तीन मंत्रियों की समिति गठित कर प्रत्यक्ष सीमा क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन कर उनका निपटारा किया जाए, ऐसे निर्देश भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिए. 

केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा दिए निर्देशों पर महाराष्ट्र जल्द ही क्रियान्वयन करेगा ऐसा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा.  केंद्रीय गृहमंत्री श्री. शाह ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाकर मध्यस्थता की, इसपर मुख्यमंत्री ने उनका आभार प्रकट किया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद परिसर में पुस्तकालय में बैठक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के साथ बैठक की. बैठक के बाद श्री शाह ने मीडिया से बातचीत की.

श्री. शाह ने आगे कहा, सीमावाद के मुद्दे को संवैधानिक रूप से सुलझाया जाना चाहिए. सीमा विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अंतिम फैसला आने तक आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए. दोनों राज्यों ने तीन-तीन मंत्रियों की नियुक्ति कर उनके द्वारा उन क्षेत्रों में जाकर अध्ययन किया जाए जहां सीमा विवाद के कारण तनाव है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की जाए.

हाल के दिनों में सीमावाद पर सोशल मीडिया के जरिए जानबूझकर गलतफहमियां फैलाने की कोशिश की गई है. खासतौर पर फेक ट्विटर के जरिए और भी भ्रांतियां फैलाई गई हैं. अब से ऐसे फर्जी ट्विटर एकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी,ऐसा श्री शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा.

सभी राजनीतिक दलों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सीमावाद का मुद्दा न भड़के, ऐसा आवाहन भी  केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने इस मौके पर किया.

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा क्षेत्र के मराठी लोगों की समस्याओं का होगा समाधान : मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां कहा कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा क्षेत्र में मराठी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.  केंद्रीय गृह मंत्री श्री. शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री शिंदे ने कहा, सीमा क्षेत्र में मराठी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार यहां के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है. सीमा विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला नहीं ले लेता, तब तक केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सुझाए गए सुझावों पर अमल करते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि आज की बैठक सकारात्मक माहौल में हुई.

महाराष्ट्र की ओर से कानून व्यवस्था का ध्यान : उपमुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य की ओर से सीमा विवाद मामले में कानून व्यवस्था बनाए हुए है. कुछ संगठन जानबूझकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, ऐसा श्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी ऐसे संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के बारे में भूमिका रखी गई है.

श्री फडणवीस ने कहा की, महाराष्ट्र ने अब तक किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है. सीमावर्ती इलाकों में लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं. कभी-कभी मराठी स्कूलों को बंद करने का प्रयास किया जाता है. कभी-कभी मराठी भाषा का विषय आ जाता है. मंत्रियों की समिति ऐसे विभिन्न प्रश्नों पर अध्ययन कर रास्ता निकालेगी, ऐसा श्री. फडणवीस ने इस अवसर बताया.

******************

Follow us on:  https://twitter.com/micnewdelhi

AkArora/HindiNews/14.12.2022 

 

No comments:

Post a Comment