Friday, 12 May 2023
परभणी के सोनपेठ कांड में मृत सफाईकर्मियों के वारिसों को 10 लाख रु मदत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, 12: महाराष्ट्र के परभणी जिले के सोनपेठ शहर के पास भाऊचा टांडा कसबे में गुरूवार को एक सेप्टिक टैंक से सीवेज की सफाई के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, जिस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. श्री शिंदे ने मुंबई में आज यह घोषणा की. मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये की मदत प्रति परिवार को दी जाएगी. इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। यह सहायता राज्य के सामाजिक न्याय विभाग योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी. श्री शिंदे ने जख्मी सफाई कामगार के लिए आवश्सक चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए हैं. इसका सारा खर्च सरकार की ओर से किया जाएगा.
कल भाऊचा टांडा के एक फार्म हाऊस की सेप्टिक टँक से मलबा साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को रात करीब नौ बजे छह कर्मचारी सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे. फिर गैस की चपेट में आने से उनकी की मौत हो गई. एक मजदूर की हालत गंभीर है, उसे अंबाजोगई में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही मुख्यमंत्री को इस घटना की जानकारी हुई उन्होंने प्रशासन को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
****************
Follow us on: https://twitter.com/micnewdelhi
AKArora/Hind_News/12.5.23
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment