Thursday, 27 July 2023

अबसे महाराष्ट्र सरकार के हर सरकारी पत्र पर लगेगा शिवराज्याभिषेक का चिन्ह! -सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

नई दिल्ली 27 : छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का यह 350 वां साल है। जिसे महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बडे पैमाने पर मनाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है । इसके चलते अब राज्य सरकार ने हर सरकारी पत्र पर शिव राज्याभिषेक समारोह का प्रतीक चिह्न लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । इसके तहत सरकार ने एक सरकारी ऑर्डर जारी किया है । जिससे हर सरकारी कार्यालय के दर्शन परिसर में यह प्रतीकचिन्ह प्रदर्शित होगा । छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के अवसर पर श्री. सुधीर मुनगंटीवार के नेतृत्व में, सांस्कृतिक मामलों का विभाग कई विविध और अनोखी गतिविधियाँ चला रहा है। इसमें छत्रपती शिवाजी महाराज की वीरता और पराक्रम को उजागर करने वाले प्रतीक को महाराष्ट्र के कोने-कोने में पहुंचाने का बेहद रचनात्मक प्रयास सफल रहा है। 24 जुलाई को सरकारने फैसला लिया है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को एक बार फिर से जागृत करने, छत्रपति शिवाजी महाराज के ज्ञान और पराक्रम को दुनिया भर के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। विशेष रूप से प्रत्येक सरकारी कार्यालय के दर्शनी परिसर पर यह प्रतीक चिन्ह लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य 1 जून से 6 जून तक रायगढ़ किला, राजमाता जिजाऊ की समाधीस्थल पाचड़ गांव तथा गेटवे ऑफ इंडिया पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। एक और अनोखी पहल महाराज के समय के सिक्के, किले, अष्टप्रधान मंडल आदि प्रेरणादायक हैं। सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इन प्रेरक विचारों को सभी के लिए आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कई गतिविधियाँ शुरू की हैं। अब इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह का प्रतीक चिन्ह हर व्यक्ती को अवगत कराने का निर्णय भी जुड़ गया है। 00000000000 अमरज्योत कौर अरोरा /27.07.2023

No comments:

Post a Comment